Benefits Of Listening Music – संगीत सुनने के लाभ

Benefits Of Listening Music
 

HELP

 प्रणाम Everyone,
अगर आपको हमारा काम पसंद आ रहा है और आपकी मदद हो रही है, तो कृपया हमारी मदद करें | हमारी वेबसाइट नयी होने के कारण, वेबसाइट से कमाई न के बराबर हो रही है, जिससे हमें सर्वाइव करने में कठिनाई हो रही है।
आपकी छोटी सी मदद भी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।
UPI : indianraag@ibl (QR कोड नीचे है)
Even a help of 1 or 5 rupees will be enough for us.
जैसे ही हमारी कमाई शुरू हो जाएगी, हम UPI डिटेल्स डिलीट कर देंगे।
धन्यवाद!
Benefits Of Listening Music – संगीत सुनने के लाभ
Benefits Of Listening Music

Benefits Of Music

Advantages Of Music – संगीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। और यह हमारी दैनिक जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। संगीत केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं सुना जाता है। वरन इसके कई सारे फायदे हैं। अब संगीत का प्रयोग वैज्ञानिक अनेक रोगों के उपचार के अंदर भी कर रहे हैं। अनेक वैज्ञानिक रिसर्च ने इस बात को ‌‌‌प्रमाणित किया है कि संगीत सुनने से कई सारे मानसिक फायदे होते हैं।

 

महान वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन कहते हैं- ‘अगर मेरे पास फिर से जीने के लिए जीवन होता, तो मैं कुछ कविता पढ़ने और हर हफ्ते कम से कम एक बार म्यूजिक सुनने के लिए एक नियम बना देता।’ हालिया शोध से पता चला है कि संगीत सुनने से कोई भी व्यक्ति शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है।

संगीत सुनने के लाभ – एक रिसर्च बताती है “अगर आप अपने पसंद का संगीत सुनते हैं तो आपका मूड खुश-मिजाज रहता है और सोचने-समझने की शक्ति भी बढ़ती है। इतना ही नहीं अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो वो समस्या भी धीरे-धीरे सुधरने लगती है। संगीत यानी गीत का संग, रोजाना 20-30 मिनट संगीत के संग देने से किसी भी शख्स का अकेलापन व तनाव भी दूर होता हैं।

Benefits Of Listening Music
“‌‌‌तनाव कम होता है”

आज कल हर इंसान की जिंदगी दौड़ धूप से भरी रहती है। काम करते करते हम बुरी तरह से थक जाते हैं। जब संगीत सुनते हैं तो हमारा दिमाग रिलेक्स मोड के अंदर आता है। हमारे दिमाग मे नई एनर्जी का संचार होता है। व हम अच्छा फील करते हैं। संगीत हमारे मूड को बदल देता है। ‌‌‌संगीत दिमाग मे कार्टिसोल के स्तर को कम करता है। जिससे दिमाग बेहतर तरीके से काम करता है।

 
“‌‌‌दिमाग की नसों को आराम मिलता है”

काम की वजह से दिमाग की नसे ज्यादा थक जाती हैं। संगीत सुनने से दिमाग को आराम मिलता है जहां पर कई बार दवाएं काम नहीं करती हैं ।वहां म्यूजिक थैरेपी काम करती है।स्वर- तरंगें संगीत का रूप लेकर जीवन दायनी सामर्थ्य उत्पन्न करती हैं ।

 
“‌‌‌दर्द कम करने मे लाभप्रद”

कुछ वैज्ञानिक शोध यह बताते हैं कि जब इंसान किसी तरह के दर्द से पीड़ित होता है तो उसे उसका मन पसंद संगीत सुनाया जाना चाहिए । जिससे उसका ध्यान दर्द से हट जाता है। और उसे दर्द का एहसास कम होता है।संगीत सुनने से दिमाग मे डोपामाइन का स्तर अधिक होता है। जो खुशी पैदा ‌‌‌करता है।

 
“सांस से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए”

अमेरिका वैज्ञानिकों के अनुसार संगीत थेरैपी फेफड़ों के लिए काफी अच्छी रहती है। सांस से संबंधित रोगी को संगीत थैरेपी से ईलाज करने से फायदा मिलता है। लेकिन गम्भीर सांस के रोग इससे सही नहीं हो पाते हैं।

 
“‌‌‌स्मृति ह्रास (मेमोरी लॉस) को कम करता है”

जिन लोगों की यादाश्त अच्छी नहीं होती है। उनको संगीत सुनना चाहिए । जिससे उनकी यादाश्त अच्छी हो जाती है। और दिमाग काफी बेहतर तरीके से काम करने लग जाता है।

 
“हृदय के लिए भी संगीत अच्छा है”

संगीत सुनने से दिमाग के अंदर एंडोर्फिंस हार्मोन का स्त्राव होता है ।वैज्ञानिकों के अनुसार रोजाना 30 मिनट संगीत सुनने से दिल की क्षमता के अंदर बढ़ोतरी होती है। एक्सरसाइज के साथ संगीत सुनने से  दिल की कार्यक्षमता के अंदर इजाफा होता है।

 
“नींद अच्छी आती है”

अच्छे संगीत सुनने से दिमाग के अंदर चल रहे बेकार के विचारों को विराम मिलता है। और रात के समय दिमाग पूरा खाली हो जाने से अच्छी नींद आती है। आमतौर पर जिन लोगों को नींद नहीं आती उनको सोने से पहले कुछ देर अच्छे गाने सुनने चाहिए।


benefits of listening music, benefits of music, advantages of music, sangeet sunane ke fayde, संगीत सुनने के लाभ, benefits of listening music, benefits of music, advantages of music, sangeet sunane ke fayde, संगीत सुनने के लाभ
indianraag sahayata

For Hindi Song Harmonium Notes Please Visit – Here

Click For Raag Parichay & Bandish

Harmonium Notes for Songs – Notes in Hindi
Song List

Harmonium Notes for Bhajan
Bhajan List

Guiatar Chords 

Click here

 
इन्हे भी अवश्य पढ़े – 
नमस्कारम् 🙏🏻

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top