थाट किसे कहते है ? 10 थाट के नाम

HELP

प्रणाम Everyone
आप सभी से एक विनम्र अनुरोध है, हमारी वेबसाइट मोनेटाइज न होने के कारण हम सर्वाइव नहीं कर प रहे – कृपया हमारी मदद करे
1 रूपए भी अगर आप मदद करते है तो हमे बहुत रहत मिलेगी –
UPI – indianraag@ibl (QR नीचे है )
PLEASE हमारी मदद करे।

 

थाट किसे कहते है - थाट के प्रकार

दोस्तों आप सब ने संगीत में थाट(that) के बारे में अवस्य सुना होगा, आज हम जानेंगे ”संगीत में थाट(that) किसे कहते है और थाट कितने प्रकार के होते है ।

थाट किसे कहते है
थाट किसे कहते है

थाट किसे कहते हैं – थाट की परिभाषा

थाट की परिभाषा हम इस प्रकार दे सकते है

12 स्वरों में से 7 क्रमानुसार मुख्या स्वरों के समुदाय को थाट कहते है जिससे रागो की उत्पत्ति होती है ।

थाट को संस्कृत में मेल भी कहा जाता है ।

स्वरों के उस समूह को थाट कहते है जिससे राग उत्पन्न होते है ।

वैसे हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में 72 थाट (ठाट) होते है। लेकिन इनमे से 10 थाट (ठाट) ही वर्तमान में प्रचलित है।

थाट कितने प्रकार के होते है – थाट के प्रकार

थाट कितने होते है ?
 

हिंदुस्तानी भारतीय संगीत में प्रमुख 10 थाट माने गये हैं.
इन थाटो से समस्त राग उत्पन्न माने गये हैं |

10 थाट के नाम –
  1. बिलावल थाट
  2. कल्याण थाट
  3. खमाज थाट
  4. आसावरी थाट
  5. काफी थाट
  6. भैरवी थाट
  7. भैरव थाट
  8. मारवा थाट
  9. पूर्वी थाट
  10. तोड़ी थाट 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Scroll to Top