मींड, गमक, खटका-मुर्की – संगीत में मींड किसे कहते है ?

Untitled Project 7
What is meend in music

मींड किसे कहते है ? कण स्वर, खटका और मुर्की की परिभाषा

मींड किसे कहते है ? 

किन्ही दो स्वरों को इस प्रकार गाने – बजाने को मींड कहते हैं, जिनके बीच में कोई रिक्त स्थान न रहे।

दूसरे शब्दो में –  “अटूट ध्वनि में एक स्वर से दूसरे स्वर तक जाने को मींड कहते हैं”

मींड की परिभाषा

“किसी भी स्वर से आवाज़ को न तोडते हुए दूसरे स्वर तक घसीटते हुए ले जाने कि क्रिया को मींड कहते हैं”

मींड को लेते समय स्वरों को इस प्रकार स्पर्श करते हैं की वे अलग – अलग सुनाई नहीं देते।
इसको गाने बजाने में लोच और रंजकता आती हैं।

मींड को दर्शाने के लिए स्वरों के ऊपर अर्ध – चंद्राकार बनाते है.

कण स्वर या स्पर्श स्वर

गाते या बजाते समय आगे या पीछे के स्वर को स्पर्श करके आने को कण कहते हैं, कण को स्पर्श स्वर भी कहते हैं |

गमक की परिभाषा

गंभीरता पूर्वक स्वरों के उच्चारण को गमक कहते हैं
गमक निकलने के लिए ह्रदय में जोर लगाते हैं, संगीत रत्नाकर में इस प्रकार परिभाषा दी गयी हैं —

स्वरस्य कंपो गमकः श्रोतृ -चित -सुखवाहः

स्वरों के ऐसे कम्पन को गमक कहते है जो सुनने वालों के चित्त को सुखदायी हो | इस तरह विशेष प्रकार के कम्पन को जो सुनने में अच्छी लगे, गमक कहते हैं |

उस समय गमक के 15 प्रकार माने जाते थे |

संगीत में खटका क्या होता है?

चार या चार से अधिक स्वरों कि एक गोलाई बनाते हुये स्वरों के द्रुत प्रयोग को खटका कहते हैं,
जैसे — रेगधनि, मगरेसा, और सारेनिसा |

मुर्की किसे कहते है

खटका और मुर्की में केवल स्वरों की संख्या का अंतर होता हैं |
मुर्की में द्रुत लय में तीन स्वरों का एक अर्धवृत बनाते हैं,
जैसे —- रेनिसा, अथवा धमप |

WhatsApp Image 2024 05 04 at 10.51.15 PM

संगीत के विषय में यदि आपका कोई सुझाव या सवाल है तो कृपया COMMENT BOX में बताये। 

1 thought on “मींड, गमक, खटका-मुर्की – संगीत में मींड किसे कहते है ?”

  1. Pingback: Twinkle Twinkle Little Star Piano Easy - Harmonium Notes

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Scroll to Top